[ad_1]
रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोजपुर में बिजली के हाई टेंशन तार टुटकर गिरने और उससे हुए आगलगी में मां और बेटी बुरी तरह झुलस गये। अगलगी की इस घटना में तीन वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मां की स्थिति गंभीर है। इस क्रम में चार बकरियों की भी झुलसने से मौत हो गई। घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के मीनाचक गांव की है। मृत बच्ची उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनियां गांव निवासी रणधीर साह की 3 वर्षीय बेटी साक्षी कुमारी है.जबकि रणधीर साह की 30 वर्षीय पत्नी कोमल देवी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
कुछ दिन पहले आई थी मायके
परिजनों का कहना है कि दोनों मां बेटी अपने ससुराल पियनियां से कुछ ही दिन पहले ही अपने मायके कोईलवर थाना क्षेत्र के मिनाचक टोला गांव आई हुई थी। आज दोनों मां बेटी घर में सोई हुई थी। तभी अचानक 11 हजार का तार टूटकर गिर पड़ा। तार गिरने के बाद उससे निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। इस क्रम में पास की झोपडी भी आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया जिसमें दोनों मां बेटी बुरी तरह झुलस गए।
ग्रामीणों ने अग्निशमन को दी जानकारी
परिजन चंदू साह ने बताया कि अगलगी की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, लोग तुरंत भारी संख्या में वहां पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी कि उस पर काबू कर पाना उनके बस से बाहर हो गया। जिसके बाद हम लोगों ने इसकी तत्काल सूचना बड़हरा थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक हमारी नतीनी साक्षी कुमारी की मौत हो गई.जबकि मेरी बेटी कोमल देवी बुरी तरह झुलस गई।
पुलिस कह रही शार्ट सर्किट से लगी है आग
कोईलवर थाना में तैनात पुलिसकर्मी परमेश्वर दयाल का कहना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिसमें घर में सो रही एक बच्ची की आग में झुलसने से मौत हो गई है और उसकी मां घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगलगी में हुए क्षति का आकलन कर रही है।
[ad_2]
Source link