Home Bihar Bihar : हरियाणा के इंजीनियर कॉलेज में प्यार, शादी का झांसा दे पुणे में शोषण; दहेज भी लिया…सीतामढ़ी आकर मुकरा

Bihar : हरियाणा के इंजीनियर कॉलेज में प्यार, शादी का झांसा दे पुणे में शोषण; दहेज भी लिया…सीतामढ़ी आकर मुकरा

0
Bihar : हरियाणा के इंजीनियर कॉलेज में प्यार, शादी का झांसा दे पुणे में शोषण; दहेज भी लिया…सीतामढ़ी आकर मुकरा

[ad_1]

हरियाणा में प्यार, पुणे में याैन शोषण, सीतामढ़ी पहुंचकर इनकार की है यह हकीकत।

हरियाणा में प्यार, पुणे में याैन शोषण, सीतामढ़ी पहुंचकर इनकार की है यह हकीकत।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के इंजीनियरिंग कॉलेज में दोनों पढ़ने गए थे, लेकिन प्यार हो गया। इसे प्यार कहा तो जा रहा था, लेकिन सीतामढ़ी में लव, सेक्स, धोखे के केस के लिए आवेदन आने के बाद इसे प्यार नहीं कहा जा सकता। कहानी इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही थी। वहीं से 30 दिसंबर को दोनों पुणे गए। तब से 3 फरवरी तक युवक ने युवती को शादी के झांसे में रखकर यौन शोषण किया। फिर शादी के नाम पर दहेज के लिए कथित तौर पर 4.35 लाख रुपये मंगा लिए। फिर टालता-टालता होली मनाने सीतामढ़ी पहुंचा और घर पहुंचकर ऐसा शेर बना कि शादी से मुकर गया। अब युवती के परिजनों ने पूरे मामले में पुलिस की मदद के लिए आवेदन दिया है।

रुपये मंगाए, फिर परीक्षा देकर घर आया तो मुकरा

सीतामढ़ी के परिहार ओपी अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी की प्रक्रिया होने के बाद बाकी जांच की जाएगी, फिलहाल यह प्यार के नाम पर धोखे की कहानी लग रही है। सीतामढ़ी निवासी एक युवक ने एक लड़की से पहले प्यार का नाटक किया और फिर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। लड़की के परिजनों से शादी की बात कहकर लाखों रुपये भी मंगाए। रुपये लेने के बाद वह होली में घर आ गया और जब लड़की ने शादी का दबाव डाला तो इनकार कर दिया। पीड़िता ने अपने परिजनो के साथ जिले के परिहार थाने में इसकी शिकायत की है। लिखित आवेदन भी दिया है।

दुष्कर्म की धाराओं में केस के लिए आवेदन

पीड़िता ने पुलिस को बताया की हरियाणा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दोनो एक साथ पढ़ाई करते थे। यहीं एक-दूसरे के संपर्क में आए। दोनों इतने करीब आ गए कि 30 दिसंबर 2022 को पुणे चले गए। यहां लड़के ने असली चेहरा दिखाया। शादी का झांसा देकर 3फरवरी 2023 तक साथ रखा और इस दौरान यौन शौषण करता रहा। जब लड़की ने कहा कि शादी करो तो उसने लड़की के परिजनों से 4लाख 35हजार रुपये भी मंगवा लिए। इसके बाद कॉलेज की परीक्षा देने के लिए हरियाणा आया। फिर, होली का बहाना बनाकर वह अपने घर सीतामढ़ी के परिहार चला आया और कहा कि होली के बाद वह शादी करेगा। घर आने के बाद जब लड़का शादी से मुकरा तो युवती ने दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here