Home Bihar Bihar: स्कूल गई 14 साल की बच्ची पांच दिन से गायब; न विद्यालय बता रहा कुछ, न बस वाले

Bihar: स्कूल गई 14 साल की बच्ची पांच दिन से गायब; न विद्यालय बता रहा कुछ, न बस वाले

0
Bihar: स्कूल गई 14 साल की बच्ची पांच दिन से गायब; न विद्यालय बता रहा कुछ, न बस वाले

[ad_1]

लापता छात्रा अर्पिता सिन्हा

लापता छात्रा अर्पिता सिन्हा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के किशनगंज में एक 14 साल की किशोरी स्कूल से लापता हो गई है। काफी खोज-बीन करने के बाद किशोरी के न मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, स्कूल और बस वाले बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। यह मामला टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली का है।

जानकारी के अनुसार, पश्चिमपाली निवासी मनोज कुमार सिन्हा की बेटी अर्पिता सिन्हा शहर के मोतीबाग में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर नामक स्कूल में पढ़ती है। बीते गुरुवार को अर्पिता सुबह 10 बजे स्कूल बस से विद्यालय तो गई, लेकिन छुट्टी के बाद शाम को वह घर नहीं लौटी। उसके बाद परिजनों ने उसे स्कूल के साथ-साथ आसपास की सभी जगह, बस स्टेंड पर और रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर ढूंढा। मगर उनकी बेटी कहीं नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को परेशान परिजनों ने थाने पहुंचकर उसके लापता होने की सूचना देते हुए केस दर्ज करवाया है। फिलहाल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लापता बच्ची अर्पिता के पिता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ती है। हर दिन की तरह वह बस से स्कूल गई थी, मगर छुट्टी के बाद वह लौट के नहीं आई। उसके बाद परिजनों ने बस ड्राइवर और स्कूल से जानकारी ली तो वहां भी कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। बच्ची के इस तरह लापता हो जाने से परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा हो गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here