Home Bihar Bihar: सीवान में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध छात्रों ने आवाज किया बुलंद, शपथ लेकर की यह अपील

Bihar: सीवान में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध छात्रों ने आवाज किया बुलंद, शपथ लेकर की यह अपील

0
Bihar: सीवान में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध छात्रों ने आवाज किया बुलंद, शपथ लेकर की यह अपील

[ad_1]

रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सीवान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पाखवाड़ा के तहत वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चन्द्रा और जिला परियोजना प्रबन्धक महिला एवं बाल विकास निगम मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली सीवान के गांधी मैदान से आरंभ हुआ. जिसके तहत शहरमें भ्रमण कर महिलाओं के साथ लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूक किया गया. इस जागरूकता रैली में सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्राएं भी शामिल रही.

दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध दिलाई गई शपथ
अन्तर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पाखवाड़ा के तहत महिलाओं के साथ लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता रैली की शुरुआत गांधी मैदान से हुई. जो गांधी मैदान, जेपी चौक होते हुए टाउन हॉल तक जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चन्द्रा ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरुद्ध सभी को शपथ दिलाया. साथ ही इस पर अमल करने की बात कही गयी. वृषभानु कुमारी चन्द्रा ने छात्र-छात्राओं को समाज में हो रही महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, लैंगिक विभिन्ता के बारे में विशेष जानकारी दी.

वन स्टॉप सेंटर की छात्र-छात्राओं को मिली जानकारी
लैंगिक हिंसा के विरुद्ध निकाली गई जागरूकता रैली में श्रीमती राजवंशी बालिका उच्च विद्यालय, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, वीएम उच्च विद्यालय, डीएमी कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रशासक स्वेता कुमारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर से संबंधित जानकारी सभी छात्र छात्राओं की दी गई .कार्यक्रम में अल्पावास गृह वन स्टॉप सेन्टर, एएनएम, शिक्षक, शिक्षिका तथा आईसीडीएस के समस्त कर्मी उपस्थित थे.

हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील
वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चन्द्रा बताया कि लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया गया. हिंसा के विरुद्ध लागू कानूनों की जानकारी दी. लोगों से हिंसा रोकने की अपील की गई. महिलाओं को भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, बेटा पैदा करने के लिए अनुचित दबाव देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक रूप से हिंसा व दहेज प्रथा आदि के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की गई. उन्होंने आगे बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पाखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली की शुरुआत 25 नवंबर 2022 से हुआ था. सभी आयोजन एवं उनका संचालन सफलता पूर्वक किया गया.

टैग: बिहार सरकार, बिहार के समाचार, महिला के खिलाफ अपराध, अपराध समाचार, दहेज उत्पीड़न, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here