
[ad_1]

सीवान सदर अस्पताल में भर्ती सिपाही।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
जान देने की नीयत से सीवान में पुलिस के एक जवान के चूहा मारने वाला जहर खा लिया। जीबी नगर तरवारा थाना में पदस्थापित विक्रम कुमार ने जान देने की कोशिश क्यों की, इस सवाल को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जवान की हालत नाजुक है। अभी सीवान सदर अस्पताल में ही विक्रम को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले, सीवान जिले के ही जामो थाना इलाके के माधोपुर में शुक्रवार की सुबह कोलकाता के श्यामनगर की रहने वाली 26 साल की डांसर नंदनी दास ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
दो माह पहले ही जीबी नगर में हुई थी पोस्टिंग
प्राप्त सूचना के अनुसार दो माह पहले ही जीबी नगर में विक्रम की पोस्टिंग हुई है। ऐसे में स्थानीय कारण भी नहीं माना जा रहा है और न ही जीबी नगर थाना के बाकी पुलिसकर्मियों को विक्रम के बारे में बहुत जानकारी है। ऐसे में कोई फिलहाल जान देने की इस कोशिश की वजह नहीं बात पा रहा है। इस बारे में जब जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने फूड प्वाइजनिंग की बात कही। कहा- रात में कुछ उल्टा-पुल्टा खा लिया है। लेकिन, वहीं ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि यहां पुलिस के जवान को इलाज के लिए लाया गया तो बताया गया कि चूहा मारने वाला जहर खा लिया है। उसी हिसाब से इलाज किया जा रहा है।
माधोपुर में 26 साल की डांसर ने जान दी
सीवान जिले के ही जामो थाना इलाके के माधोपुर में शुक्रवार की सुबह जिस नंदनी दास ने जहर खाकर आत्महत्या की, उसके साथी बॉन घोष ने बताया कि वह अपनी एक साथी डांसर के साथ ही सोई थी। दोनों लड़कियों में रात में किसी बात पर विवाद हुआ और सुबह पता चला कि नंदनी दास ने जहर खाकर जान दे दी है। वह माधोपुर के जिस ऑर्केस्ट्रा संचालक सुजीत के यहां काम करती थी, वह भी फरार है। इससे मौत के पीछे कुछ और भी वजह होने की आशंका जताई जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सुसाइड की खबर होने से भी इनकार किया।
[ad_2]
Source link