Home Bihar BIHAR: सीवान में दबंगों ने जबरन घर में घुस कर किया मारपीट, छेड़खानी का लगाया आरोप

BIHAR: सीवान में दबंगों ने जबरन घर में घुस कर किया मारपीट, छेड़खानी का लगाया आरोप

0
BIHAR: सीवान में दबंगों ने जबरन घर में घुस कर किया मारपीट,  छेड़खानी का लगाया आरोप

[ad_1]

दबंगों के द्वारा जबरन घर में घुस कर मारपीट करते हुए

दबंगों के द्वारा जबरन घर में घुस कर मारपीट करते हुए
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सीवान में दबंगो ने एक परिवार के घर में घुस कर मारपीट किया है जिसमें महिला समेत सात लोग घायल हो गए। मामला पचरुखी थाना क्षेत्र के भेखपुरवा गांव का है जहां दबंगों ने शर्मानन्द के घर पर करीब आधे दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों के द्वारा जबरन घर में घुस कर मारपीट करने की शिकायत अपने नजदीकी थाना को भी दिया लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कुछ नही किया।

घर में जबरन घुस कर दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में पीड़ित शर्मा नन्द साह का कहना है कि शर्मा नन्द साह अपने परिवार के साथ घर मे थे । तभी अचानक आधा दर्जन गांव के ही दबंग लोग उनके घर में जबरन घुस गए और एक तरफ से सभी को लाठी डंडे और लात घूसों से पीट पीट कर अधमरा कर दिए । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब उधर दौड़े तब बदमाश वहां से भागे ।

छेड़खानी और लूटपाट का भी लगाया आरोप

पीड़ित शर्मा नन्द साह ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाठी, डंडे एवं हथियार से लैस घर मे घुसे बदमाशों ने  महिलाओं बच्चों तक को नहीं छोड़ा । उनका कहना है कि बदमाशों ने घर मे घुस कर उनलोगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि घर के सामानों के साथ तोड़फोड़ एव लुटपाट भी की । महिलाओं के पहने हुए सोने के गहने एवं घर में रखे हुए सोने के गहने भी लूट लिए । उन्होंने बताया कि बदमाशों ने मारपीट के दौरान महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए, लूट पाट किए और महिलाओं से छेड़छाड़ भी किए ।

ये लोग हैं घायल

पीड़ित शर्मा नन्द साह के बदमाशों के द्वारा अचानक किए गए जानलेवा हमले में शर्मा नन्द साह, गिरजा देवी, ओम तारा देवी, किरण देवी समेत घर के पूरे सदस्य घायल हैं, जिनका इलाज अलग अलग अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने कुछ नही किया

पीड़ित परिवार ने आरोप लगते हुए कहा कि  यहाँ की पुलिस तमाशबीन है । उनका कहना है कि जब इस घटना की सूचना पचरुखी थाने को दिया तो पुलिस घटनास्थल पर नहीं आई । पुलिस ने कहा थाना पर आओ लेकिन थाना पर जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस से पीड़ित परिवार अब उच्च पदाधिकारियों के पास जाने की बात कह रहे हैं ।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

इस मामले पर पचरुखी थाना प्रभारी राम बालक यादव ने बताया कि दोनों पक्ष आये थे, अभी लिखित आवेदन नही मिला है। जबकि  पीड़ित परिवार का कहना है कि आवेदन लेकर गए थे लेकिन थानाध्यक्ष ने उन्हें लौटा दिया । परिजनों का यह भी कहना है कि अब तक मामला दर्ज नही किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here