[ad_1]
मौत से खिलवाड़ करता युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान के बाद अब नवादा में एक बार फिर कोबरा सांप के साथ खिलवाड़ करने के क्रम में एक युवक की मौत हुई है। मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव की है। परिजनों ने बताया कि दिलीप यादव के घर में सांप निकला था। इस क्रम में दिलीप कुमार ने उस सांप को पकड़ लिया। सांप के साथ खिलवाड़ करते हुए उसे परिजनों ने काफी मना किया लेकिन इसके बावजूद वह गले में सांप को लपेट कर पूरे गांव का भ्रमण किया। वह गांव के शिव मंदिर में भी गया और वहां शिवलिंग के सामने झुक कर प्रणाम किया। सांप को हाथ में लिए वह पूरे गांव में घूमता रहा लेकिन इस बात से बेखबर कि उसे सांप ने डस लिया है। मजाक का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। काफी देर तक इस तरह समय बीतने के बाद वह बेहोश हो गया। आननफानन में परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
[ad_2]
Source link