Home Bihar BIHAR: सीने में दर्द पर नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, भागलपुर के नर्सिंग होम में मौत पर हंगामा

BIHAR: सीने में दर्द पर नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, भागलपुर के नर्सिंग होम में मौत पर हंगामा

0
BIHAR: सीने में दर्द पर नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, भागलपुर के नर्सिंग होम में मौत पर हंगामा

[ad_1]

मरीज की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन

मरीज की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार

भागलपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार नाथनगर सरदारपुर निवासी भोला प्रसाद यादव को चार दिन पूर्व सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार को अचानक मरीज के सीने में दर्द होने लगा। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दर्द होने पर सीनियर डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे। सीनियर डॉक्टर की गैर मौजूदगी में जूनियर डॉक्टर्स ही इलाज कर रहे थे, जिस वजह से मरीज की मौत हो गई।

ICU में नहीं था कोई स्टाफ

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ICU में मरीज के पास अस्पताल का कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। मरीज भोला प्रसाद को बाथरूम जाना था। लेकिन वहां किसी स्टाफ की मौजूदगी नहीं होने की वजह से मरीज खुद बाथरूम चले गए। बाथरूम में जाते ही मरीज भोला प्रसाद गिर पड़े। उनके गिरने के बाद फिर अस्पतालकर्मियों के द्वारा उन्हें बेड पर लाया गया।

अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे

परिजनों का आरोप है कि मरीज के सीने में जब दर्द बढ़ गया था, उस वक्त अस्पताल में सीनियर डॉक्टर की मौजूदगी नहीं थी। सीसीटीवी के अनुसार दर्द से बेचैन होने पर भोला प्रसाद यादव को दो महिलाकर्मी सहित चार लोग उनका इलाज कर रहे हैं। परिजनों का यह भी कहना है कि अगर उस वक्त अस्पताल में सीनियर डॉक्टर मौजूद होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

अस्पताल प्रबंधन ने कहा डॉक्टर की थी मौजूदगी

वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है उस समय अस्पताल में चिकित्सक मौजूद थे। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर्स की मौजूदगी दिख रही है।

तीन घंटे तक हुआ हंगामा

मरीज की मौत के बाद परिवार के सदस्य और आसपास के लोगों ने जमकर बावल किया।  यह हंगामा करीब तीन घंटे तक चला।  हंगामा की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और किसी तरह हंगामे को शांत कराया। परिजनों का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर मामले की निष्पक्ष जांच करे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here