[ad_1]
सार
सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी खरैया टोला में बागमती बांध पर जमीन के नीचे गड़ी लाश सोमवार सुबह जब निकाली जाएगी, तब पुलिस पहचान का प्रयास करेगी।
महिला की लाश जमीन के अंदर, निगरानी करेगी रातभर पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राजा जनक ने जहां धरती पर हल चलाते हुए धरती-पुत्री सीता को प्राप्त किया था, उससे कुछ ही दूर एक महिला को कुछ लोगों ने मारकर जमीन में गाड़ दिया है। रविवार को महिला की गड़ी लाश का हाथ झांका तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते-आते अंधेरा हो गया तो वहां चार पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई। चारों सुबह तक लाश की उसी हालत में निगरानी करेंगे। सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी खरैया टोला में बागमती बांध पर जमीन के नीचे गड़ी लाश सोमवार सुबह जब निकाली जाएगी, तब पुलिस पहचान का प्रयास करेगी।
हाथ झांक रहा, उम्र कम लग रही
महिला की लाश पूरी तरह जमीन में गड़ी है। सिर्फ हाथ झांक रहा है बाहर। वह भी ऐसा लगता है कि जानवरों ने मिट्टी खुरच कर निकाल दी है, इसी कारण दिख सका। रविवार शाम यह लाश सामने आने के बाद गांव वालों ने सुप्पी थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद को जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथ के आसपास मिट्टी पर खून के निशान हैं। संभव है कि शव बहुत पुराना नहीं हो। इसके अलावा, हाथ को देखकर लगता है कि महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास होगी। शव की निगरानी के लिए पहुंचे पुलिस दल में शामिल अवर निरीक्षक रामनारायण प्रसाद ने कहा कि अंधेरा हो जाने के कारण अभी इसे निकालना आसान भी नहीं होगा और प्रक्रिया भी अब सुबह ही होगी।
जिंदा गाड़ा या हत्या कर दफन किया?
शव को पूरी तरह निकाले बगैर पहचान संभव नहीं है। हाथ देखकर अबतक आसपास के लोग महिला की पहचान नहीं कर सके हैं। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है। हाथ जिस तरह से उठा हुआ है, तो लोग यह भी कह रहे कि कहीं जिंदा ही तो दफन नहीं कर गया कोई। पुलिस इस मामले में अभी कुछ नहीं कह रही। पुलिस के अनुसार, शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला के साथ मरने से पहले क्या हुआ होगा। हाथ देखकर यह भी पता नहीं चल रहा है कि महिला शादीशुदा है या अविवाहित।
[ad_2]
Source link