
[ad_1]

नगर निगम सफाईकर्मी को नकली रूपये थमाकर निकल गये ठग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
नकली नोटों के सौदागर आपसे असली नोट लेकर आपके हाथ में नकली नोट थमा सकते हैं। अगर कोई आपसे जल्दबाजी में नोटों की हेरफेर कर रहा है तो आप समझ लीजिए कि आपको सामने वाला चूना लगाने के फेर में हैं। इसलिए आप संभलिए। कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर में भी देखने को मिला, जिसमें कचहरी चौक के पास नगर निगम के एक सफाईकर्मी से ठगी के सौदागर ने 2 लाख रुपये के नकली नोट देकर 11 हजार रुपये की ठगी कर ली।
11 हजार से ज्यादा लेकर बैंक जाऊंगा तो सब जमा करा लेंगे
पीड़ित मायागंज निवासी जिम्मी ने बताया कि वह बैंक से रुपए निकालकर कचहरी चौक पर किसी का इंतजार कर रहा था। तभी एक शख्स वहां आया और उसने झांसा देकर 2 लाख रुपये का नकली बंडल दिया और कहा कि उसे 11 हजार रुपये बैंक में जमा कराने के लिए चाहिए। अगर वह दो लाख रुपये लेकर जाएगा तो बैंक वाले पूरा पैसा जमा करा लेंगे। जिम्मी को लगा कि बात सही होगी, मदद करनी चाहिए। वह 11 हजार रुपये देकर नोटों के दोनों बंडल के साथ इंतजार करता रहा। जब वह शख्स नहीं आया तो उसने नोटों के बंडल पर नजर डाली। नकली नोट देखकर उसका सिर चकरा गया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले भागलपुर, बांका, सीवान आदि शहरों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। भागलपुर में ही कचहरी चौक पर कुछ दिनों पहले गोड्डा निवासी एक वृद्ध से भी ठगों ने ऐसे ही 5 हज़ार रुपये की ठगी कर ली थी। वहीं कुतुबगंज के आलोक मोदी से भी वन विभाग का अधिकारी बनकर 1600 रुपये की ऐसी ही ठगी हुई थी। फिलहाल पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link