Home Bihar Bihar: सारण में लुटेरों को घेरा तो की फायरिंग, एक घायल; भीड़ ने एक अपराधी को दबोचा

Bihar: सारण में लुटेरों को घेरा तो की फायरिंग, एक घायल; भीड़ ने एक अपराधी को दबोचा

0
Bihar: सारण में लुटेरों को घेरा तो की फायरिंग, एक घायल; भीड़ ने एक अपराधी को दबोचा

[ad_1]

सारण में लुटेरों को घेरा तो की फायरिंग, एक घायल; भीड़ ने एक अपराधी को दबोचा

सारण में लुटेरों को घेरा तो की फायरिंग, एक घायल; भीड़ ने एक अपराधी को दबोचा
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सारण में बेखौफ अपराधियों ने शाम ढलते ही गल्ला दुकान लूट लिए। लूट की खबर मिलते ही ग्रामीण उधर दौड़ पड़े। उधर भागने के क्रम में जब लोगों ने उन लूटेरों को घेरने की कोशिश की तब अपराधियों ने खुद को बचाने के लिए उनलोगों पर फायरिंग करने लगे जिसमें एक युवक घायल हो गया। लेकिन लोगों ने सहस कर उन भागते हुए लुटेरों में से एक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। दाउदपुर थाना क्षेत्र के चमरहिया बाजार की है। दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार में एक गल्ला व्यवसायी शंकर किराना स्टोर में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। घटना की जानकारी  चमरहिया बाजार के लोगों को मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे जिन्हें पकड़ने का प्रयास चमरहिया बाजार पर किया गया। भागते हुए लुटेरे खुद को ग्रामीणों के द्वारा घिरता देख ग्रामीणों पर गोलीबारी करने लगे जिसमें अपराधियो की गोली से स्थानीय निवासी बबन सिंह के पुत्र सरोज सिंह घायल हो गए।

लोगों के साहस से पकड़ाया लुटेरा

गोली लगते ही सरोज सिंह जमीन पर गिर पड़े लेकिन लोगों ने साहस नहीं छोड़ा और भागते हुए लुटेरों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ाते ही लोगों ने उसकी जम कर पिटाई शुरू कर दी। उधर घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मॉबलिंचिंग की घटना होने से बचाते हुए पुलिस किसी तरह उस लुटेरे को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल पहुंची और उसे वहां भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज वहां पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। गिरफ्तार लुटेरा सिवान जिला के चैनपुर निवासी बताया जा रहा है। सरोज सिंह को पेट में गोली लगने की वजह से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस वजह से उनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अन्य लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here