Home Bihar Bihar: सारण में नाबालिग छात्रा का अपहरण, परिजनों के अनुसार लव जिहाद

Bihar: सारण में नाबालिग छात्रा का अपहरण, परिजनों के अनुसार लव जिहाद

0
Bihar: सारण में नाबालिग छात्रा का अपहरण, परिजनों के अनुसार लव जिहाद

[ad_1]

सारण में नाबालिग छात्रा का अपहरण, परिजनों के अनुसार लव जिहाद

सारण में नाबालिग छात्रा का अपहरण, परिजनों के अनुसार लव जिहाद
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सारण से ट्यूशन पढ़ने जारही एक नाबालिग छात्रा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटना की सूचना देते हुए अवतार नगर थाना में चार युवकों को आरोपित करते हुए अपहरण का मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस कांड में नामजद चौथे आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

परिजनों ने बताया कि नाबालिग कंचन (परिवर्तित नाम ) अपने घर से ट्यूशन के लिए जा रही थी, तभी चार युवकों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। परिजनों का कहना है कि सभी आरोपित दूसरे धर्म के हैं। परिजन लव जेहाद की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं।

हैदराबाद का मिला लोकेशन

इस संबंध में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कंचन अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। ट्यूशन पढ़ने जाने के क्रम में उसका अपहरण किया गया है। घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने नामजद चार आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। थानाध्यक्ष का यह  भी कहना है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो अपराधियों का लोकेशन हैदराबाद मिला। उसके बाद वहां पर तहकीकात की गई तब हैदराबाद पुलिस ने एक युवक को वहां से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक लड़की की भी बरामदगी हो गई है। हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here