Home Bihar Bihar: सहरसा में छात्रा तीन मंजिला कोचिंग से कूदी, परिजनों ने कहा मामले की जांच हो

Bihar: सहरसा में छात्रा तीन मंजिला कोचिंग से कूदी, परिजनों ने कहा मामले की जांच हो

0
Bihar: सहरसा में छात्रा तीन मंजिला कोचिंग से कूदी, परिजनों ने कहा मामले की जांच हो

[ad_1]

बिहार: सहरसा में कोचिंग से कूदी छात्रा, परिजन बोले- मामले की जांच होनी चाहिए

लक्ष्मी का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सहरसा में 11वीं क्लास की छात्रा ने तीन मंजिला मकान से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दौरान छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में संस्थान के संचालक ने छात्रा को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

नीट की करती थी तैयारी

छात्रा सहरसा जिले के सौरबाजार निवासी लक्ष्मी कुमारी है। वह कहरा रोड स्थित प्रगति क्लासेस कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी के लिए पढ़ती थी। गुरूवार को क्लास करने के बाद तकरीबन 12 बजे अपने क्लास  में बैग रखकर अपनीं सहेली से बोली कि हम आ रहे हैं। उसके बाद लक्ष्मी तीन मंजिला छत पर से छलांग लगा दी। इस घटना में लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रों ने घटना की सूचना कोचिंग संचालक को दिया। सूचना मिलते ही संचालक नंदन कुमार अपने संस्थान पहुंचे और घायल छात्रा को लेकर निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया। फिलहाल घायल लक्ष्मी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

परिजनों ने कहा मामले की जांच हो

परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर निजी नर्सिंग होम पहुंचे परिजनों का कहना है कि मेरी बच्ची को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थीं, पंद्रह दिन पहले एडमिशन करवाए थे। परिजनों का यह भी कहना है कि दो दिन पहले मैं आया था और बच्ची को सामान देकर लौटा हूं, तब तक सब कुछ ठीक था। उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्मी की अपनी मां से मोबाइल पर बात होती थी। अगर कोई दिक्कत होती तो लक्ष्मी अपनी मां को जरूर बताती। परिजनों ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच करने की मांग की है।

कोचिंग संचालक ने कहा मुझे नहीं मालूम

इस मामले पर कोचिंग संचालक नंदन कुमार ने बताया कि मुझे सूचना एक छात्रा के छत पर से गिरने की  सूचना मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही मैं अपने संस्थान पर पहुंचा और घायल छात्रा को फ़ौरन निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। तुरंत घटना की सूचना परिजन को दी गई। नंदन कुमार ने कहा कि घटना कैसे हुई ये मुझे भी पता नहीं है। फिलहाल लक्ष्मी की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here