Home Bihar Bihar : समस्तीपुर में ट्रकों की टक्कर से लोगों की मौज, सरसों तेल कोई लूट ले गया तो कोई रिसता जमा करता रहा

Bihar : समस्तीपुर में ट्रकों की टक्कर से लोगों की मौज, सरसों तेल कोई लूट ले गया तो कोई रिसता जमा करता रहा

0
Bihar : समस्तीपुर में ट्रकों की टक्कर से लोगों की मौज, सरसों तेल कोई लूट ले गया तो कोई रिसता जमा करता रहा

[ad_1]

समस्तीपुर में हादसा के बाद सरसों तेल लूटने की मची होड़

समस्तीपुर में हादसा के बाद सरसों तेल लूटने की मची होड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समस्तीपुर में सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई। लोग डिब्बा, बाल्टी, गैलन लेकर तेल लूटने पहुंच गए। लोग टैंकर के नीचे बैठ गए और तेल लूटने लगे। जिसे जो हाथ लग रहा था, उसमें ही तेल भरकर अपने घर ले जा रहे थे। इसी दौरान कई लोग तेल से भीग भी गए। NH 28 किनारे करीब दो घंटे तक तेल लूटपाट का यह खेल चला। जब तक पुलिस पहुंची टैंकर खाली हो चुका था। घटना ताजपुर प्रखंड अंतर्गत बंगरा थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी-मुजफ्फरपुर पथ स्थित रजवा लाइन होटल के पास की है। रविवार दोपहर दो ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों ट्रक के चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। लाइन होटल के पास मौजूद लोगों ने चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर लोगों के टैंकर के पास से हटवाया।

दो ड्राइवर समेत 4 घायल

पुलिस के अनुसार, ग्वालियर से बेगूसराय जा रही टैंकर (सरसों तेल), मुसरीघरारी की ओर से मोतिहारी जा रहे गिट्टी लोड ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हो गए। सरसों तेल से लदे टैंकर के घायल चालक की पहचान निलेश राजपूत, उपचालक दिनेश कुमार और गिट्टी लदे ट्रक चालक की पहचान मोतिहारी निवासी छोटे लाल महतो और उपचालक नरेश कुमार के रूप में हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here