Home Bihar Bihar : समस्तीपुर के 5 युवक की नेपाल में मौत; कार से घूमने जा रहे पांचों दोस्त, अचानक हाईवे पर हुआ ऐसा…

Bihar : समस्तीपुर के 5 युवक की नेपाल में मौत; कार से घूमने जा रहे पांचों दोस्त, अचानक हाईवे पर हुआ ऐसा…

0
Bihar : समस्तीपुर के 5 युवक की नेपाल में मौत; कार से घूमने जा रहे पांचों दोस्त, अचानक हाईवे पर हुआ ऐसा…

[ad_1]

बिहार: समस्तीपुर के 5 युवकों की नेपाल में मौत;  टहलने निकले थे पांच दोस्त, खाई में गिरी कार

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है। इसमें बिहार के समस्तीपुर के 5 युवक की मौत हो गई। पांचों दोस्त थे। पांचों कार (BR 06 DD 0687) से काठमांडू जा रहे थे। बगमती प्रदेश के सिन्धुली जिला स्थित कमलामाई नगरपालिका वार्ड संख्या 3 में उनकी गार्डी बीपी हाईवे पर गढी गेट के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि 4 की मौत पर हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क से 500 मीटर नीचे खाई में गाड़ी के नीचे फंसे शव को निकालने के लिए पुलिस ने नेपानी सेना की मदद ली। सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया।

एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

इधर, एक घायल युवक को पुलिस अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन, उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने गाड़ी की जांच तो पता चला कि यह मृत्युंजय कुमार नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड है। वह समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फूल्हारा गांव निवासी था। उसके दोस्तों की पहचान भागीरथपुर के वार्ड 8 निवासी अभिषेक ठाकुर, मथुरापुर निवासी राजेश कुमार सिंह, विकास नगर निवासी मुकेश चौधरी और धर्मेंद्र सोनी के रूप में हुई। मरने वाले सभी उम्र 35 से 40 साल के बीच के थे।

जनवरी में मृत्युंजय ने खरीदी थी नई कार

परिजनों का कहना है कि मृत्युंजय ने इसी साल जनवरी में नई कार (टिगोर) खरीदी थी। कई दिन उसे उसके दोस्त नेपाल घूमने का प्लान बना रहे थे। मंगलवार को पांचों ने नेपाल घूमने जाने की बात कही। रात में पांचों एक ही कार से निकल गए। कमलामाई में उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मृत्युजंय, अभिषेक, राजेश और मुकेश की घटनास्थल पर ही जान चली गई। वहीं धर्मेंद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है। समस्तीपुर पुलिस का कहना है कि नेपाल पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी कर दी गई है। पांचों की लाश आज समस्तीपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here