Home Bihar Bihar: सब्जी वाले की बेटी को 12वीं की परीक्षा में मिला चौथा स्थान, पिता बोले- आगे पढ़ाने के लिए और मेहनत करूंगा

Bihar: सब्जी वाले की बेटी को 12वीं की परीक्षा में मिला चौथा स्थान, पिता बोले- आगे पढ़ाने के लिए और मेहनत करूंगा

0
Bihar: सब्जी वाले की बेटी को 12वीं की परीक्षा में मिला चौथा स्थान, पिता बोले- आगे पढ़ाने के लिए और मेहनत करूंगा

[ad_1]

बिहार में चौथा स्थान हासिल करने वाली छात्रा लक्ष्मी कुमारी

बिहार में चौथा स्थान हासिल करने वाली छात्रा लक्ष्मी कुमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बक्सर जिले के नदाव गांव की बेटी लक्ष्मी कुमारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही घर पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। गरीब की इस बेटी की कामयाबी पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। लक्ष्मी कुमारी के पिता राम पूजन कुशवाहा बक्सर सब्जी मार्केट में खेतों से सब्जी खरीद खुदरा में उसे ठेले पर बेचने का काम करते हैं। पिता बेटी की कामयाबी पर काफी खुश हैं। राम पूजन कुशवाहा ने कहा कि आगे बेटी जो बनना चाहती है, उसके लिए चार घंटे की जगह आठ घंटे मेहनत करूंगा। वहीं, लक्ष्मी की माता एक गृहणी हैं।

दोपहर दो बजे जैसे ही बिहार का शिक्षा मंत्री द्वारा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित किया गया। इस बार टॉप टेन में बिहार के बक्सर जिले का भी स्थान रहा। वहीं, बक्सर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के दो विद्यार्थी स्टेट टॉपर्स में शामिल हुए हैं। इनमें नदाव निवासी राम पूजन कुशवाहा की पुत्री लक्ष्मी कुमारी कला संकाय में पूरे बिहार में चौथे नंबर पर रहीं। लक्ष्मी 466 अंक लाई हैं। वहीं, इटाढ़ी प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर उनवास गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह और रेनू देवी के पुत्र पीयूष कुमार विज्ञान संकाय में कुल 468 अंक यानी 93.6% हासिल कर स्टेट टॉपर्स में पांचवें स्थान पर हैं।

लक्ष्मी ने आगे परीक्षा देने वाले छात्र-छत्राओं को दिए ये टिप्स

लक्ष्मी अपनी कामयाबी के पीछे माता-पिता और बिहारी सर को श्रेय देती हैं। लक्ष्मी ने बताया कि बिहारी सर काफी कम फीस में शिक्षा देने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह आगे सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कि उतनी हायर लेबल की एजुकेशन हमे दिलवा सकें।

लक्ष्मी ने कहा कि पिता जी तो बोल रहे हैं कि बिटिया को पढ़ाने के लिए और ज्यादा मेहनत करेंगे। लेकिन हम अपने घर की स्थिति देख रहे हैं। इसलिए इंटर के बाद छोटे-मोटे फॉर्म अप्लाई कर सर्विस लेने का प्रयास करेंगे। आगे परीक्षा देने वाले छात्र-छत्राओं से लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि आप लोग केवल कोचिंग पर डिपेंड मत रहिए। कोचिंग एक गाइडेंस का माध्यम है। घर पर आने के बाद उसका रिवीजन और अध्यन कीजिएगा तो कामयाबी मिलेगी ही मिलेगी।

टॉप टेन में बक्सर के बिहारी सर के सभी छात्र

बक्सर के बिहारी सर का कहना है कि हमने अभी तक सैकड़ों छात्र छात्राओं को जिला टॉप बनाया है। लेकिन इस बार हमारे छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर टॉप टेन में स्थान बनाकर जिले का मान बढ़ाया। इनमें लक्ष्मी कुमारी के अलावा उसकी सहेली अर्पिता कला संकाय में 663 अंक लाकर सातवें स्थान पर है। वहीं, पीयूष विज्ञान संकाय में पांचवे स्थान पर है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here