Home Bihar BIHAR: शादी से लौट रही कार अररिया में दुर्घटनाग्रस्त, लड़का के फूफा सहित दो की मौत चार घायल

BIHAR: शादी से लौट रही कार अररिया में दुर्घटनाग्रस्त, लड़का के फूफा सहित दो की मौत चार घायल

0
BIHAR: शादी से लौट रही कार अररिया में दुर्घटनाग्रस्त, लड़का के फूफा सहित दो की मौत चार घायल

[ad_1]

बरात से लौट रही कार अररिया में दुर्घटनाग्रस्त

बरात से लौट रही कार अररिया में दुर्घटनाग्रस्त
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

अररिया में शादी से लौटने के क्रम में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के रेलिंग से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार लड़का के फूफा सहित दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर की है जहां ओवरब्रिज के रेलिंग से कार टकरा गई। मृतक की पहचान मधेपुरा के पुर्व जिला परिषद नेपाली रजक(60) और उतर प्रदेश के गोरखपुर जिला निवासी हरदेव बैठा (60) के रूप में की गई है।

पूर्णिया में थी शादी

बताया जाता है कि अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर निवासी राजेन्द्र बैठा के पुत्र सुनील की शादी रविवार को पूर्णिया के गुलाबबाग में थी। पूर्णिया में शादी संपन्न होने के बाद पूर्णिया से लौटने के क्रम में सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे जब कार आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रही थी तभी कार ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा गई जिस वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मधेपुरा के पुर्व जिला परिषद नेपाली रजक और लड़का के फूफा हरदेव बैठा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक दयानंद रजक, कार में सवार कमलानंद यादव, गौरव कुमार, विनोद यादव और मुन्ना ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना होते ही आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े और किसी तरह उनलोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाया।  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया में चल रह है। बताया जाता है कि इस कार को लड़का के चाचा दायानन्द रजक चला रहे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here