
[ad_1]

बगहा पुलिस जिले में कार से शराब ले जाते लोग।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। खाली बोतल के साथ भी पुलिस पकड़ सकती है। लेकिन, लूटने का मौका मिला तो लोग सबकुछ भूल गए। जिसे जितनी शराब की बोतलें हाथ लगीं, लेकर भाग गया। पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना के रतवल मलंग बाबा मोड़ होकर जा रही शराब लदी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह दृश्य सामने आया।
शनिवार को रतवल मलंग बाबा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त कार में कुछ लोगों को अंग्रेजी शराब की टूटी हुई बोतलें और कुछ खाली डब्बे दिखे। इसके बाद लोगों ने बिना देर किए कार के अंदर खोजबीन शुरू की। कार में भारी मात्रा में शराब थी। यह देख स्थानीय लोगों के बीच दुर्घटनाग्रस्त कार में पड़ी शराब को लूटने की होड़ लग गई।
बिहार में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसके बावजूद माफिया शराब की खेप ले जा रहे थे। घटनास्थल से पहले इस कार ने बाँसी चेक पोस्ट, धनहा, नदी थाना तथा चौतरवा रोहुआ नाला चेक पोस्ट को भी पार किया होगा। फिलहाल इस मामले पर चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ज्यादा कुछ न कहते हुए मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
[ad_2]
Source link