[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार सरकार वीआईपी आवाजाही में इस्तेमाल के लिए एक नया हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसके समेत सात प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया, राज्य सरकार के प्रशासनिक कार्य, विधि व्यवस्था, आपदा एवं आकस्मिक कार्यों के निपटारे सहित विशिष्ट-अतिविशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा के लिए एक नया हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदा जाएगा।
छात्रों को वसंत पंचमी से पढ़ाया जाएगा ‘सही’ इतिहास : प्रधान
सासाराम (बिहार)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत देशभर के छात्रों को 26 जनवरी को वसंत पंचमी से भारतीय इतिहास का ‘सही’ संस्करण पढ़ाया जाएगा। भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) और आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधान ने कहा कि पुस्तकें फिर से प्रकाशित की जा रही हैं। ये किताबें डिजिटल रूप में भी उपलब्ध होंगी। इन पुस्तकों से भारत के बारे में दुनिया को बेहतर ढंग से जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि एनईपी में मातृभाषा को प्राथमिकता दी गई है। मातृभाषा को प्राथमिकता दिए बिना शिक्षा प्रदान करना व्यर्थ है। प्रधान ने कहा, 21वीं सदी में हमें भारत की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को एक नया वैश्विक परिदृश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को दुनिया के सामने अपनी विरासत पेश करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।
[ad_2]
Source link