
[ad_1]

बेगूसराय में विरोध के बीच तेजी से निकाला गया मुख्यमंत्री का काफिला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होमगार्ड की DG शोभा अहोटकर की गालीबाजी पर कोई कार्रवाई नहीं कर IG विकास वैभव को नोटिस देना राज्य सरकार के लिए नासूर बन गया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिहारी अस्मिता को लेकर धरना-प्रदर्शन चल ही रहा है। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के अंतिम चरण में बेगूसराय पहुंचे तो वहां IPS विकास वैभव से अन्याय के खिलाफ नारा बुलंद हो उठा। अभिवादन के लिए धीरे चल रहे काफिले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी के कारण तेजी से निकालना पड़ गया।
ज्ञापन के लिए नहीं रुकने पर हुए उग्र
जीविका दीदी के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जैसे ही बेगूसराय प्रखंड से निकले तो सड़क किनारे पहले से खड़े युवकों ने उन्हें रोक कर ज्ञापन देना चाहा।सुरक्षा बलों ने गाड़ी को आगे बढ़ाने का संकेत दिया तो युवकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। विरोध कर रहे युवकों का कहना है कि जिस तरह शोभा आहोटकर क़े द्वारा ईमानदार पुलिस पदाधिकारी विकास वैभव को बिहारी कहकर गाली दिया गया, यह हर बिहाही के लिए अपमानजनक है। सरकार इसपर तुरंत करवाई करे, नहीं तो बेगूसराय सहित पूरे बिहार में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link