[ad_1]
रेलवे की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतास में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। डाउनलाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है। हादसा पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल मार्ग पर हुआ। रोहतास के करंवदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच गुमटी नंबर 37 के पास बुधवार रात मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे के बाद रेलवे के गार्ड और ड्राइवर सुरक्षित हैं। फिलहाल रेलवे की टीम राहत और बचाव के कार्य में जुटी है। रेलवे के अधिकारी की मानें तो हादसे में DFCCIL LINE लाइन पर दुर्घटना होने पर यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। DFCCIL के डाउन लाइन पर मालगाड़ी का परिचालन ठप हो गया है। मुख्य लाइन पर आवगमन सामान्य है।
मुख्य लाइन पर परिचालन सामान्य
हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय – गया रेल मार्ग पर करवंदिया एवं पहलेजा स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे के कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन पर दुर्घटना होने से मुख्य लाइन पर परिचालन सामान्य है।
मालगाड़ी के 42 बोगी इंजन के साथ आगे चले गए
रेलवे कर्मी के अनुसार, मालगाड़ी दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से धनबाद जा रही थी। इसमें कुल 57 डब्बे थे। ट्रेन के पीछे से गार्ड और पीछे का डिब्बा छोड़कर कुल 13 बोगी अचानक पटरी से उतर गए। गार्ड और उसके आगे की बोगी लाइन पर खड़े रह गए। गार्ड बाल-बाल बच गए। मालगाड़ी के 42 बोगी इंजन के साथ आगे चले गए। हादसे में रेल लाइन का खंभा भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया।
[ad_2]
Source link