
[ad_1]

शिक्षा मंत्री डॉ चंद्बोरशेखर बोले- अब हम एकलव्य अंगूठा देंगे नहीं, लेंगे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने एक बार फिर से एक विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम लोग उस एकलव्य के पुत्र हैं, जो अब अंगूठा देते नहीं लेते हैं। हम कुर्बानी देने वाले नहीं बल्कि लेने वाले हैं। उन्होंने भाजपा को इशारा करते हुए कहा कि जिसका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं, वैसे लोग आज देश में हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं।
कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि कार्यक्रम में दिया बयान
दरअसल पटना के बापू सभागार में कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि का आयोजन किया गया था जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ साथ राजद के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मैं पिछड़ों और दलितों के लिए हमेशा बोलता रहूंगा। मेरा एक बयान आज देश में चर्चा का विषय बन गया है। अभी दो शब्द कहा है, और दो शब्द कहना बाकी है। आने वाले दिनों में अभी और बातें कहूंगा।
बाहर निकलते ही गृहमंत्री पर हुए हमलावर
बिहार के शिक्षा मंत्री जब कार्यक्रम से बाहर निकले तब फिर उन्होंने गृहमंत्री पर वार किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह पाखण्डबाज, षडयंत्रकारी, किसानों को लूटने वाले, सरहद को घायल करने वाले और सामाजिक न्याय को कमजोर करने वाले तत्व के रूप में आते हैं। वे बिहार आयेंगे तो मुंह की खायेंगे, सात समंदर पार जायेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बहुत गालियां सुन ली लेकिन उनका संतान अब गाली नही सुनेगा, जबाब देगा।
[ad_2]
Source link