Home Bihar Bihar : राजद MLA सुधाकर बोले- तेजस्वी कौन हैं मुझे हटाने वाले, जनता बैठाती-हटाती है…2024 में देखेंगे

Bihar : राजद MLA सुधाकर बोले- तेजस्वी कौन हैं मुझे हटाने वाले, जनता बैठाती-हटाती है…2024 में देखेंगे

0
Bihar : राजद MLA सुधाकर बोले- तेजस्वी कौन हैं मुझे हटाने वाले, जनता बैठाती-हटाती है…2024 में देखेंगे

[ad_1]

सुधाकर सिंह

सुधाकर सिंह
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार

राजद के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। अब तक वे सिर्फ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की खिलाफत करते नजर आ रहे थे लेकिन अब उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी जवाब दे दिया है। सुधाकर सिंह ने कहा कि मुझे बाहर निकालने की बात जिन्होंने कहा है कही है उसको इस बात का पता होना चाहिए कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों को निकालने का अधिकार केवल जनता को है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी ने जो भी नोटिस भेजा था उसका जवाब एक महीना पहले ही वह दे चुके हैं।

सत्ता से सवाल करना हमारा हक

सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं एक विधायक हूं इस नाते मुझे सत्ता से सवाल करने का पूरा हक है। वैसे भी सवाल हमेशा सत्ता से ही किया जाता है, न कि विपक्ष से । इसलिए चुने गए प्रतिनिधि की तरह मेरा यह हक है कि मैं सवाल कर सकूं । उन्होंने निकाले जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि को निकालने का काम केवल जनता का है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब तो साल 2025 में ही तय हो जाएगा कि जनता क्या करेगी। अगर मैंने काम किया होगा तो जनता रखेगी और अगर मैंने काम नहीं किया होगा तो जिस जनता ने मुझे चुना है, वहीं मुझे बाहर का रास्ता दिखा देगी।

जदयू कर रही कार्रवाई की मांग

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के बयानबाजी को लेकर जेडीयू खेमे में इनके खिलाफ लगातार आवाज उठ रहे हैं। आलम यह है कि जदयू के कई नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लगातार सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने सुधाकर सिंह को RJD का जयचंद बताते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग किया था। इसी बात पर तेजस्वी ने कहा कि सुधाकर सिंह गलत कर रहे। उनकी आत्मा कहीं और शरीर कहीं और है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सुधाकर सिंह अगर चुप नहीं होंगे तो पार्टी से निकाल दिए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here