
[ad_1]

बेगूसराय में जलती बाइक का उधर से गुजरते लोगों ने वीडियो भी बनाया था।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में नेशनल हाइवे 28 पर डीसीएम ट्रक की बाइक से हुई टक्कर से जलकर जान गंवाने वाले युवक की पहचान संजीत कुमार के रूप में हुई है। तेघड़ा में अंबा बथौली (वार्ड-14) निवासी नागो तांती के बेटे संजीत कुमार ने यह बाइक पिछले साल 24 नवंबर को ही बजाज फाइनेंस के जरिए खरीदी थी। यह नई बाइक जिस ट्रक से टकराई थी, वह उत्तर प्रदेश के रामपुर का था। भारत सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज है कि ट्रक का फिटनेस पिछले साल 26 दिसंबर को रद्द होने के कारण यह परिवहन विभाग की काली सूची में है।
9 किमी दूर ससुराल जाते समय हादसा
रविवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे संजीत अपनी नई पल्सर बाइक लेकर अंबा बथौली से ससुसरा मोसातपुर की ओर अकेले निकला था। घर से करीब 9 किलोमीटर दूर ही ससुराल है और जाने में करीब आधे घंटे का समय लगता है। वह आधी दूरी भी नहीं तय कर पाया था कि जीरो माइल पहुंचने से पहले ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी और बाइक में भी तत्काल आग लग गई। बाइक में पैर फंस जाने और ज्यादा चोट के कारण घायल संजीत खुद को बाइक की आग से दूर नहीं ले जा सका और हाइवे पर लोगों के जुटकर पानी से आग बुझाने की कोशिश के पहले उसकी मौत हो गई। सारा शरीर अकड़ गया।
सुबह परिजनों को मिली मौत की जानकारी
घर वाले उसके ससुराल पहुंचने की जानकारी को लेकर निश्चिंत थे और ससुराल में भी किसी को अंदाजा नहीं था कि ऐसी घटना हुई होगी। ‘अमर उजाला’ ने भारत सरकार के रिकॉर्ड से सूचना निकाली और रिजनिंग एक्सपर्ट की मदद से बाइक मालिक का नाम संजीत कुमार, संजीव कुमार आदि होने का अनुमान लगाया था। परिवार वालों को सुबह पुलिस के जरिए पता चला कि यह घटना हुई है। सुबह करीब सवा नौ बजे परिवार के लोग बेगूसराय में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
[ad_2]
Source link