Home Bihar Bihar : यहां ASP करवा रहे पुलिसकर्मियों से मालिश, महिला सिपाही बोलीं- शर्म आती है मगर…

Bihar : यहां ASP करवा रहे पुलिसकर्मियों से मालिश, महिला सिपाही बोलीं- शर्म आती है मगर…

0
Bihar : यहां ASP करवा रहे पुलिसकर्मियों से मालिश, महिला सिपाही बोलीं- शर्म आती है मगर…

[ad_1]

Bihar : यहां ASP करवा रहे पुलिसकर्मियों से मालिश, महिला सिपाही बोलीं- शर्म आती है मगर...

Bihar : यहां ASP करवा रहे पुलिसकर्मियों से मालिश, महिला सिपाही बोलीं- शर्म आती है मगर…
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

पटना के प्रशासनिक अधिकारी का मसाज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद प्रशासनिक महकमे की काफी फजीहत हो रही है। यह विडियो फुलवारीशरीफ ASP मनीष कुमार सिन्हा का है जो सिपाहियों से बॉडी का मसाज कराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद 6 पुरुष और 4 महिला सिपाही भी अब सामने आ गए हैं जिन्होंने मनीष कुमार सिन्हा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनलोगों ने SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो को पत्र लिखकर मनीष कुमार सिन्हा के कारनामों का कच्चा चिटठा भेजा है। ये दस सिपाहियों ने अपने पत्र में लिखा है कि ASP साहब हमसे हाथ-पैर दबवाते हैं, कपड़े धुलवाते हैं जिससे हमें बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है। क्या हमने पुलिस में भर्ती होकर कोई अपराध किया है? अब आप एएसपी मनीष कुमार सिन्हा का जवाब भी जानिए। महिला सहित दस सिपाहियों के इन आरोपों का जबाब देते हुए उनका कहना है कि मिथिलेश स्टेडियम में दौड़ने के दौरान मेरे पैर में ऐंठन आ गई थी। यह वीडियो उसी दौरान का है।

यह है पूरी शिकायत

एसएसपी पटना को महिला पुरुष सिपाहियों ने अपने पत्र में यह लिखा कि 27 अगस्त 2022 को वज्र और कानून व्यवस्था बनाने के लिए हमलोगों की ड्यूटी फुलवारी शरीफ में लगी थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हम सभी पुरुष पुलिसकर्मियों को अपने आवास पर बुलाकर अपना निजी कार्य कराया। एएसपी हमलोगों से पैर दबवाते हैं, पूरे शरीर में तेल लगवाते हैं, कपड़ा साफ करवाते हैं। इतना ही नहीं वह इसके अलावा अन्य बहुत सारे काम करने हमलोगों से करवाते हैं। उनका यह भी आरोप है कि काम नहीं करने पर सिपाहियों के साथ मारपीट भी की जाती है। मारपीट के बाद ये निलंबित करने की भी धमकी देते हैं। मजबूरन हमलोगों को ऐसा करना पड़ता है जिस वजह से हमें बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है।

कई हो रहे डिप्रेशन का शिकार

सिपाहियों का कहना है कि हमलोगों के साथ यह अमानवीय कृत कर रहे हैं जिस वजह से हमलोग अब तंग आ गए हैं। हम लोगों में से एक-दो जवान डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। इस वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना घाट सकती है। उनका कहना है कि एएसपी का डर इतना हावी हो चूका है कि जब अनुमंडल पुलिस के आवास पर उन्हें बुलाया जाता है तो हम लोग उनके अमानवीयकृत को याद कर सहम जाते हैं। हमें तो अब यह लगने लगा है कि हम लोग सिपाही के पद पर नियुक्त होकर कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिए हैं।

ये हैं शिकायतकर्ता

ASP मनीष कुमार सिन्हा के खिलाफ शिकायत करने वाले महिला पुरुष सिपाहियों में सात जवानों ने हस्ताक्षर किए हैं । इसमें उनका आईडी नंबर और नाम शामिल है। सिपाहियों ने एसएसपी से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ASP मनीष कुमार सिन्हा के काले चिट्ठे का भरपूर मात्रा में प्रमाण है। आप जब मांगेगे तब उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या कहते हैं एसएसपी

इस मामले पर SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जांच कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here