Home Bihar Bihar: मोबाइल स्नैचरों से भिड़ी युवती, CCTV में कैद हुई घटना, एसपी बेगूसराय साहस दिखाने के लिए करेंगे सम्मानित

Bihar: मोबाइल स्नैचरों से भिड़ी युवती, CCTV में कैद हुई घटना, एसपी बेगूसराय साहस दिखाने के लिए करेंगे सम्मानित

0
Bihar: मोबाइल स्नैचरों से भिड़ी युवती, CCTV में कैद हुई घटना, एसपी बेगूसराय साहस दिखाने के लिए करेंगे सम्मानित

[ad_1]

रात के अंधेरे में काफी देर तक बदमाशों से जूझती रही युवती सीमा कुमारी

रात के अंधेरे में काफी देर तक बदमाशों से जूझती रही युवती सीमा कुमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेगूसराय में रात के अंधेरे में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया। यह घटना के नगर थाना क्षेत्र के दीपशिखा रोड की है। जहां युवती अकेले ही दोनों बदमाशों से भिड़ गई। कुछ देर तक दोनों लड़की के हौसले के सामने पस्त हो गए, लेकिन फिर वे मोबाइल छीन कर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब इस घटना का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने लड़की के साहस को देखते हुए उसे सम्मानित करने का फैसला किया है।

रात के अंधेरे में अकेले ही बदमाशों से भिड़ी युवती

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के दीपशिखा रोड का है। जहां बीती रात एक युवती मॉल में काम करके अपने घर लौट रही थी। उसी वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती से उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे। लेकिन युवती साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गई। वह अकेले ही काफी देर तक बदमाशों से जूझती रही और अपना मोबाइल बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। आखिर में बदमाशों ने युवती के सिर पर वार कर मोबाइल लेकर फरार हो गए। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

युवती साहस देख मुरीद हुए लोग

घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग युवती के साहस के मुरीद हो गए। युवती सीमा कुमारी नगर थाना क्षेत्र के हर्रख की रहने वाली है। उसने बताया कि वह स्टेशन रोड स्थित एक मॉल में काम करती है। इसी सिलसिले में रात में वह काम कर लौट रही थी। तभी दीपशिखा रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका पीछा किया और मोबाइल को झपट लिया।

पुलिस पर तमाशबीन बने रहने का आरोप

सीमा कुमारी ने आरोप लगाया है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस की गाड़ी भी खड़ी थी। लेकिन पुलिस की ओर से बदमाशों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया। जब अपराधी मौके से फरार हो गए तब पुलिस ने उससे पूछताछ की। फिलहाल सीमा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत की है।

एसपी योगेंद्र कुमार करेंगे युवती को सम्मानित

जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच युवती के साहसिक कदम की जानकारी बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार को लगी। उन्होंने युवती के जज्बे को सलाम करते हुए उसे सम्मानित करने की घोषणा की है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित एक वीडियो मिला है, जिसमें एक युवती बदमाशों से जूझती हुई दिखाई पड़ रही है। यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि वे साहसी युवती को सम्मानित करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here