Home Bihar Bihar: मोतिहारी में मामूली विवाद पर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले पत्थर, चाकू लगने से एक युवक की मौत

Bihar: मोतिहारी में मामूली विवाद पर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले पत्थर, चाकू लगने से एक युवक की मौत

0
Bihar: मोतिहारी में मामूली विवाद पर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले पत्थर, चाकू लगने से एक युवक की मौत

[ad_1]

चाकू लगने से युवक किशन की मौत

चाकू लगने से युवक किशन की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मोतिहारी में दो पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इसमें दोनों तरफ से जम कर पत्थरबाजी और लाठी चलीं। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शनिवार देर रात बंजरिया थाना के सिंघिया सागर गांव में हुई।

जानकारी के मुताबिक, सिंघिया सागर गांव में रामरती देवी (40) और हरिशंकर साह का घर सटा हुआ है। हरिशंकर साह का दो मंजिला मकान है। उसका बेटा विनय दिन में छत से रामरती देवी के आंगन की तरफ झांक कर रहा था। इसकी शिकायत रामरती देवी की बहू निशा ने अपने सास से की। इसके बाद जब सभी रात को काम कर घर लौटे। तब इसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज शुरू हुई। फिर देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे।

इसी दौरान किसी ने किशन (22) पर चाकू से वार कर दिया। किशन वहीं गिर गया, फिर आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।

मृतक किशन समेत तीन भाई हैं। उनमें से वह दूसरे नंबर का था, उसकी शादी हो चुकी है। उसकी एक तीन साल की बेटी नीति और दो साल की बेटी गुड़िया और एक छह महीने का बेटा कार्तिक है। वह ठेला लगा कर घर का खर्च चलाता था।

बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है। उसके बाद घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here