Home Bihar Bihar : मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी को दिनदहाड़े मारी गोली; कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे, हालत गंभीर

Bihar : मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी को दिनदहाड़े मारी गोली; कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे, हालत गंभीर

0
Bihar : मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी को दिनदहाड़े मारी गोली; कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे, हालत गंभीर

[ad_1]

फाइनेंसकर्मी का इलाज चल रहा है।

फाइनेंसकर्मी का इलाज चल रहा है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मोतिहारी में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। फाइनेंस कर्मी की हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इधर, गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों को अपनी ओर आते देख बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकर गांव की है।

विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

इधर घटना की सूचना मिलते ही सुगौली थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। सुगौली थानेदार अखिलेश मिश्रा ने बताया कि फाइनेंस कर्मी कलेक्शन के लिए निकला था। इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोक लिया और लूटपाट करने लगे हैं। फाइनेंस कर्मी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। घायल फाइनेंस कर्मी की पहचान उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के जितेंद्र कुमार (24) के रूप में हुई।

घटना के बाद फाइनेंस कर्मियों में दहशत का माहौल

इस मामले में फाइनेंस बैंक के मैनेजर सनोज कुमार ने बताया कि जितेंद्र पिछले 10 महीना से यहां पर कार्यरत हैं। वह हरसिद्धि में बैंक के कार्यालय के पास ही किराए पर घर लेकर रहते हैं। रोज की तरह वह गुरुवार को भी कलेक्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया घटना के बाद हम बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल है। कैश कलेक्शन करने में डर लग रहा है कि कहीं रास्ते में अपराधी लूटपाट ना कर ले। पुलिस से अपील है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here