Home Bihar Bihar: मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में घर में मिला नव विवाहिता का शव, ससुराल वाले फरार

Bihar: मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में घर में मिला नव विवाहिता का शव, ससुराल वाले फरार

0
Bihar: मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में घर में मिला नव विवाहिता का शव, ससुराल वाले फरार

[ad_1]

संदेहास्पद स्थिति में मिला नव विवाहिता का शव

संदेहास्पद स्थिति में मिला नव विवाहिता का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मोतिहारी में संदेहास्पद स्थिति में एक नव विवाहिता की गला घोटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। घटना रविवार की दोपहर करीब तीन बजे नगर थाना के सलाम नगर में हुई।

मृतका नफीसा का फाइल फोटो

मृतका के पिता आफताब अंसारी रक्सौल थाना क्षेत्र के बड़ा परेउआ गांव में रहते हैं। आफताब ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी नफीसा खातून (22) की शादी 28 जनवरी को सलाम नगर निवासी प्रवेश आलम (25) से की थी। शादी में लड़के वालों की जो भी डिमांड थी, उसे पूरा कर दिया था।

आफताब ने बताया कि रविवार की दोपहर फोन पर जानकारी मिली कि मेरी बेटी की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद हमने बेटी और दामाद के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। उसके बाद अपने रिश्तेदार को उसके घर भेजा। उसने बताया कि नफीसा के घर के सभी गेट खुले हुए थे। नफीसा बेड पर सोई हुई थी, घर में कोई नहीं था। जब उसे जगाया तो वह जागी ही नहीं, उसकी जान जा चुकी थी। आफताब ने बताया कि मृतका का पति सऊदी अरब में रह कर काम करता है। शादी करने घर आया था, तब से वह घर पर ही रह रहा था।

आफताब ने आगे बताया कि अगर मेरी बेटी की मौत स्वाभाविक हुई होती तो उन लोगों द्वारा मुझे बताया गया होता,  लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। इससे साफ होता है कि मेरी बेटी की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है।

वहीं, उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि शादी में दूल्हे को दहेज में बुलेट बाइक दी गई थी। शादी के बाद ही वह कार की डिमांड करने लगा। हालांकि उसने यह बात कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि आज रोजा में हैं। परिजन के तरफ से अभी थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। कल सुबह थाने में आवेदन देने की बात परिजनों द्वारा कही गई है।

नगर थाना के नाका दो प्रभारी के यादव ने बताया कि नव विवाहिता के हत्या की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को देखा। वहां मृतका के गले पर निशान था, प्रथम दृष्टया गला घोट कर हत्या करना लग रहा है। वैसे मृतका के मायके वालों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here