Home Bihar Bihar में भीषण हादसे: दार्जिलिंग जा रहे बेगूसराय के तीन की कटिहार में मौत, जमुई में युवक की मौत

Bihar में भीषण हादसे: दार्जिलिंग जा रहे बेगूसराय के तीन की कटिहार में मौत, जमुई में युवक की मौत

0
Bihar में भीषण हादसे: दार्जिलिंग जा रहे बेगूसराय के तीन की कटिहार में मौत, जमुई में युवक की मौत

[ad_1]

तीनों मृतक का फाइल फोटो

तीनों मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

कटिहार में स्कार्पियो और अज्ञात वाहन की टक्कर में स्कार्पियो सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया स्थित एन एच 31 की है। मृतक सभी बेगूसराय के रहने वाले हैं। घटना बीती देर रात की है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल से फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

ये हैं मृतक

मृतकों की पहचान सहायक थाना रतनपुर निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र सौरव उर्फ टॉमी, समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के नया नगर (वर्तमान में रतनपुर) निवासी रजनीश उर्फ गौरव और नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज निवासी अधिवक्ता रमेश सिंह के पुत्र अभिनव उर्फ रिशु के रूप में की गई है। घटना के बाद पुलिस के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद रजनीश उर्फ गौरव के ममेरे भाई पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इस संबंध में मृतक रजनीश उर्फ कुमार गौरव के ममेरे भाई पंकज कुमार ने बताया कि सौरव उर्फ टॉमी आरटीएस विद्यापीठ संचालक हैं जबकि रजनीश उर्फ कुमार गौरव दवा कारोबारी और अभिनव उर्फ रिशु ICICIके कर्मी थे।

गार्ड को बोलकर निकले – दस मिनट में आता हूं

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रजनीश उर्फ गौरव ने करीब दो महीने पूर्व स्कार्पियो खरीदा था।  रात के करीब 12 बजे अचानक गौरव ने गाड़ी अपने घर से निकाला । इस दौरान गार्ड ने उनसे पूछा तो गौरव ने कहा कि दस मिनट में आता हूं। फिर अचानक उनलोगों ने दार्जिलिंग जाने का प्रोग्राम बना कर बेगूसराय से निकल गए । तभी कुर्सेला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे गाड़ी में सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जमुई में ससुराल से घर जाने के क्रम में हुआ हादसा

वहीं जमुई में ससुराल से घर जाने के क्रम में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गुगुलडीह बाईपास सड़क मार्ग स्थित नयागांव पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के टहवा निवासी विष्णु देव यादव के पुत्र अनिल यादव के रूप में की गई। परिजनों का कहना है कि अनिल यादव रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे बाइक से अपने ससुराल नयागांव से अपने घर टहवा लौट रहे थे। तभी गुगुलडीह बाईपास सड़क मार्ग स्थित नयागांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल अनिल को इलाज के लिए गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन वहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे। इस वजह से लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here