
[ad_1]

इलाजरत व्यवसाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा में बाइक सवार अपराधियों ने गेहूं एवं अन्य अनाजों का कारोबार करने वाले कारोबारी निलेश कुमार उर्फ राजा बाबू को गोली मार दी। अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी पहले संदीप नाम के व्यवसाई के गद्दी पर घुसे और हथियार के बल पर उसके स्टाफ से करीब 10 हजार रुपये छीन लिए। फिर निलेश उर्फ़ राजा बाबू से उसके गल्ले की चाबी मांगी। राजा बाबू ने चाबी देने से इंकार कर दिया। उसके इंकार करते ही अपराधी ने दनादन उन्हें दो गोली मार दी। गोली लगते ही निलेश जमीं पर ही गिर पड़े।
[ad_2]
Source link