Home Bihar Bihar : मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के शहरी क्षेत्र में 7 कौए अचानक मरकर गिरे, आशंकाओं से सहमे लोग

Bihar : मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के शहरी क्षेत्र में 7 कौए अचानक मरकर गिरे, आशंकाओं से सहमे लोग

0
Bihar : मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के शहरी क्षेत्र में 7 कौए अचानक मरकर गिरे, आशंकाओं से सहमे लोग

[ad_1]

यह कौए बिजली की तारों से नहीं मरे, यूं ही गिर गए हैं मंदिर के पास।

यह कौए बिजली की तारों से नहीं मरे, यूं ही गिर गए हैं मंदिर के पास।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नालंदा के सिलावडीह में एक साथ अचानक 7 कौओं की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं। पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। एक के बाद एक कौओं की मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

बीमारी की दस्तक से लोग आशंकित

आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक शहर से सटे सिलावडीह गांव के पास एक साथ सात कौओं को मरा हुआ देखा गया। इसके अलावा आसपास के इलाके में भी मृत अवस्था में एक-दो कौवे पाए जाने के बाद इलाके के लोग परेशान हैं और बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं। किसी बड़ी बीमारी की दस्तक से लोग घबरा गए हैं, लेकिन अभी पूरे मामले की जांच होनी बाकी है।

कीटनाशक दवाओं के कारण मौत की आशंका

इस संबंध में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अफवाहों में पड़ने की जरूरत नहीं है। जांच कराता हूं, लेकिन ज्यादा आशंका इस बात की है कि फसलों में दी कीटनाशक दवाओं की वजह से पक्षियों की मौत हो गई है। इसे गड्ढा कर दफ़न कर दें। बर्ड फ्लू मुर्गियों के मरने से होती है। पिछले वर्ष इलाके में कई कौओं की मौत पर बर्ड फ्लू होने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई कि इसका कारण क्या था। आज एक बार फिर आधा दर्जन से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here