[ad_1]
मामा की शादी में खौलते तेल में भाई बहन गिरे, सुपौल में बच्चे की मौत, बहन की हालत गंभीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल में शादी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब दुल्हे का भांजा और भांजी खौलते तेल से भरे कड़ाही में गिर कर बुरी तरह झुलस गए। आननफानन में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को घर भेज दिया लेकिन घर जाते ही भांजे की मौत हो गई। जबकि भगिनी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 की है। मृतक संदीप (5) और गंभीर हालत में झुलसी बच्ची संध्या कुमारी (6) है। इनका घर अररिया जिले का नाथपुर है।
11 मार्च को थी शादी
इन बच्चों के मामा मुन्ना कुमार की शादी 11 मार्च को थी। बारात भगवानपुर से कुपहा जाने वाली थी। सभी लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। शादी की गहमागहमी थी। हलुवाई लडडू बना रहा था। लडडू बनाने के लिए कड़ाही में तेल खौल रहा था। तभी अचानक खेलने के दौरान संदीप और संध्या कड़ाही में गिर पड़े। खौलते कड़ाही में गिरते ही दोनों बहुत बुरी तरह से झुलस गए। आननफानन में परिजन दोनों को सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मरीज को सामान्य स्थिति कह कर दोनों झुलसे बच्चों को घर भेज दिया। घर जाते ही संदीप की मौत हो गई जबकि संध्या की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने कहा- लापरवाही से हुई है मौत
घटना के बाद इलाज के संबंध में परिजनों का आरोप है कि सुपौल सदर अस्पताल में लापरवाही करने की वजह से संदीप की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों के द्वारा लापरवाही की गई है। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनों बच्चों को खतरे से बाहर बताते हुए घर भेज दिया।
सीएस ने कहा- मामले की जांच कर करेंगे कार्रवाई
इलाज के दौरान चिकित्सकों के द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर सुपौल सिविल सर्जन डॉ मिहिर कुमार वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।
शादी अब 15 मार्च को होगी
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद घर में मातम पसरा गया है। 11 मार्च को होने वाली शादी को फिलहाल टाल दिया गया है। अब यह शादी 15 मार्च को होगी।
[ad_2]
Source link