
[ad_1]

अस्पताल में भर्ती घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मधेपुरा सदर थाना के वार्ड संख्या 10 में दोस्त ने मजाक मजाक में दोस्त को गोली मार दी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और घायल युवक से पूछताछ कर रही है।
पुरैनी बाजार के रहने वाले घायल युवक आकाश कुमार ने बताया कि हम पांच दोस्त एक साथ घूमने जा रहे थे। उसी दौरान अचानक अंकित कुमार ने मजाक-मजाक में गोली चला दी, जो मेरे हाथ में लगी और कारण खून बहने लगा। मुझे छोड़कर अंकित कुमार मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। तब आनन-फानन में मुझे अन्य लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। बहरहाल घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तत्काल संबंधित थानेदार को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link