[ad_1]
उदवंत नगर थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोजपुर में बेखौफ अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर पंचायत की है। मृतक बेलाउर निवासी दीपक साव बताए जाते हैं। घटना बीती देर रात की है।
कारण स्पष्ट नहीं
घटना को लेकर स्थानीय लोग अलग अलग तरह की बातें कह रहे हैं। कुछ का कहना है कि पंचायत समिति सदस्य कुछ लोगो के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। उसी में किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हुआ और इसी झगड़े में ही गोली मार दी गई। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि बेलाउर में वर्षो से दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष चली आ रही है। ऐसे में यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि दोनों गुट के झगड़े में भी पंचायत समिति सदस्य की हत्या हुई हो।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे।फिलहाल कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है।
[ad_2]
Source link