Home Bihar Bihar : भोजपुर पहुंचा SSB जवान का पार्थिव शरीर; हत्या के विरोध में हंगामा, परिजन बोले- शहीद का दर्जा दें

Bihar : भोजपुर पहुंचा SSB जवान का पार्थिव शरीर; हत्या के विरोध में हंगामा, परिजन बोले- शहीद का दर्जा दें

0
Bihar : भोजपुर पहुंचा SSB जवान का पार्थिव शरीर; हत्या के विरोध में हंगामा, परिजन बोले- शहीद का दर्जा दें

[ad_1]

साथी के खंजर से मारे गए SSB जवान के शव को सड़क पर रोक किया गया प्रदर्शन।

साथी के खंजर से मारे गए SSB जवान के शव को सड़क पर रोक किया गया प्रदर्शन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

SSB जवान राकेश यादव (32) का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह भोजपुर लाया गया। SSB की यूनिट पार्थिव शरीर लेकर राकेश यादव के पैतृक गांव पदमिनिया जा ही रही थी कि सरैया बाजार के पास परिजन और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते लोग आक्रोशित हो गए और हत्या के विरोध में नारेबाजी करने लगे। वो SSB के अधिकारी पर FIR दर्ज करने और CBI जांच की मांग कर रहे थे। लोगों के विरोध के कारण सरैया बाजार करीब एक घंटे तक जाम रहा। मृत जवान के भाई वीरेंद्र यादव ने कहा, “पुलिस हत्यारे को फांसी की सजा दिलाए। मेरे भाई को SSB यूनिट शहीद का दर्जा नहीं दे रही। उसे शहीद का दर्जा देते हुए उसके परिवार के जीवनयापन हेतु पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी का लाइसेंस दिया जाए।”

ASP बोले- हत्यारोपी जवान अरेस्ट हो चुका है

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ASP हिमांशु दल-बल के साथ सरैया बाजार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। ASP हिमांशु  ने SSB की यूनिट से बातचीत की। इसके बाद लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कुछ देर बाद लोग मान गए और सड़क से हट गए। मामले में  ASP हिमांशु ने कहा कि यूनिट में हमारी बात हुई है। हत्यारोपी जवान अरेस्ट हो चुका है। उसपर IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अन्य जो मांगे हैं, उसे स्थानीय पुलिस के माध्यम से SSB तक पहुंचा दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here