Home Bihar Bihar: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना में भिड़े कांग्रेसी नेता, गाली गलौज के साथ जान से मारने की दी धमकी

Bihar: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना में भिड़े कांग्रेसी नेता, गाली गलौज के साथ जान से मारने की दी धमकी

0
Bihar: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना में भिड़े कांग्रेसी नेता, गाली गलौज के साथ जान से मारने की दी धमकी

[ad_1]

गुरुद्वारा में घुसने को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता

गुरुद्वारा में घुसने को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

बांका से चला भारत जोड़ो यात्रा के पटना पहुंचते ही कांग्रेसी नेता खुद अपने में ही भीड़ गए। नौबत यहाँ तक पहुंच गई कि वे लोग आपस में ही मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों एक दुसरे को जमकर गाली गलौज भी किया। इस तनमतनी में एक-दूसरे के कपडे खींचते हुए जान से मार देने की धमकी भी देने लगे। और यह सारा कुछ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के सामने हो रहा था।अब मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मारपीट,गाली गलौज और उनदोनों के बीच की सारी बातें स्पष्ट रूप से दिख रही हैं। दरअसल 5 जनवरी को बांका के मंदार पर्वत से भारत जोड़ो यात्रा शुरू किया गया था। अपने निर्धारित समय के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को पटना पहुंच गया। पटना पहुंचने के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी नेताओं को पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकना था। इसी क्रम में गुरुद्वारा में घुसने को लेकर शम्मी कपूर और पप्पू त्रिवेदी के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों के बीच हो रहा नोंक झोंक बढ़ते बढ़ते मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट होते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ देर तक गहमा गहमी बनी रही। फिर अन्य लोगों के पहल पर मामला शांत कराया गया।  मारपीट के समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, प्रेमचंद्र मिश्रा के अलावे अन्य लोग वहां मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मारपीट के दौरान एक दूसरे को अपशब्द भी बोले।हालांकि बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मामले को बढ़ता देख वहां से खिसक गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here