
[ad_1]

औरंगाबाद में जगह-जगह माओवादियों ने ऐसे पर्चे पिचकाए हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा से तीन दिन पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर औरंगाबाद के भाजपाई सांसद सुशील कुमार सिंह और गोह के पूर्व विधायक व सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के वरीय नेता डॉ. रणविजय कुमार की हत्या का ऐलान किया है। अरसे बाद ऐसे पर्चों से औरंगाबाद की राजनीति में भूचाल आ गया है। नक्सलियों ने पूर्व विधायक को मारकर खेत में गाड़ने का ऐलान किया है, जबकि सांसद को क्षेत्र में नहर नहीं लाने पर विरोध की धमकी दी है। पोस्टर में पूर्व विधायक और सत्ताधारी पार्टी जदयू के कार्यालय को उड़ाने की भी धमकी दी गई है। यह पोस्टरबाजी औरंगाबाद के गोह और बंदेया थाना क्षेत्र के कई गांवों में की गई है। गोह थाना के पेमा व डिहुरी तथा बंदेया थाना के महरी एवं जैतिया गांव के ग्रामीणों ने पोस्टर देखे जाने की पुष्टि की है। पोस्टरबाजी से पलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने पोस्टरबाजी की पुष्टि की है, लेकिन हद यह कि पोस्टर पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
[ad_2]
Source link