Home Bihar Bihar : बेतिया में 17 साल की लड़की का अपहरण, पिता ने लगाई बरामदगी की गुहार; कहा- घर में थी, युवक घर घुसा और…

Bihar : बेतिया में 17 साल की लड़की का अपहरण, पिता ने लगाई बरामदगी की गुहार; कहा- घर में थी, युवक घर घुसा और…

0
Bihar : बेतिया में 17 साल की लड़की का अपहरण, पिता ने लगाई बरामदगी की गुहार; कहा- घर में थी, युवक घर घुसा और…

[ad_1]

बिहार: बेतिया में 17 साल की लड़की का अपहरण, पिता ने लगाई न्याय की गुहार

चनपटिया थाने की पुलिस जांच कर रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया के चनपटिया में एक गांव से 17 साल की लड़की को अगवा कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि 26 साल के युवक ने शादी की नियत से उसका अपहरण कर लिया। 31 मार्च से बेटी का पता नहीं चल पा रहा है। अनहोनी की आशंका हो रही है। परिजनों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार लड़की की तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोपी की भी तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

घर से ही युवक ने किया अगवा

इधर, नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को बताया है कि मोतिहारी के आदापुर थाना क्षेत्र के आदापुर भेड़ियारी गांव निवासी इस्लाम अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी ने विगत 31 मार्च के अहले सुबह शादी की नियत से उसके नाबालिग बेटी को उसी के घर से अपहरण कर लिया है। उसने पुलिस को यह भी बताया है कि घटना के दिन उसके घर के लोग नमाज पढ़ने गए हुए थे। लड़की घर पर अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने अपहरण कि घटना को अंजाम दिया है। वचनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मार्च माह में दो लड़की का अपहरण

मार्च महीने में शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय लड़की को शादी के नियत से उसी के गांव के युवक ने अपने दो दोस्तों के सहयोग से हथियार के बल पर अगवा कर लिया था। लड़की के पिता ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं मैनाटांड़ थाना क्षेत्र यज्ञ देखकर अपनी मां के साथ घर लौट रही एक 16 वर्षीय लड़की का बाइक सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। लड़की की परिजन ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई। अब तक लड़की नहीं मिली।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here