
[ad_1]

बेतिया में दो बाइक की भिडंत में ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में दो बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरे युवक को पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य पथ स्थित बरगजवा गांव के समीप की है। मृतक की पहचान गौरीपुर मंझरिया गांव निवासी नौशाद आलम (24) के रूप में हुई है। जबकि शिकारपुर गांव के विश्वनाथ पाल (22) व सुरज कुमार पटेल (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से विश्वनाथ पटेल व सुरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गौरीपुर निवासी नौशाद अपने बाइक से घर लौट रहा था। जबकि दुसरे बाइक पर विश्वनाथ और सूरज सहोदरा की ओर जा रहे थे। तभी तेज गति होने के कारण दोनो की बाइक आपस में टकरा गई। दोनों बाइकों में भिड़ंत होते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने नौशाद को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बरगजवा गांव पहुंची और सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि नौशाद आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।
[ad_2]
Source link