Home Bihar Bihar: बेटी को परीक्षा दिलाने गया था परिवार, बंद घर में हो गई चोरी, 4 लाख के जेवरात सहित नकदी ले उड़े बदमाश

Bihar: बेटी को परीक्षा दिलाने गया था परिवार, बंद घर में हो गई चोरी, 4 लाख के जेवरात सहित नकदी ले उड़े बदमाश

0
Bihar: बेटी को परीक्षा दिलाने गया था परिवार, बंद घर में हो गई चोरी, 4 लाख के जेवरात सहित नकदी ले उड़े बदमाश

[ad_1]

बिहारशरीफ में चोरों ने घर का ताला तोड़ नकदी समेत चार लाख के जेवर उड़ा ले गये

घर में चोरी के बाद पीड़ित परिवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के नालंदा के बिहारशरीफ में पुलिस चौकसी के बावजूद एक घर में शनिवार रात चोरी हो गई। मामला लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर पावर ग्रिड के पीछे का है। चोरी की घटना आर्मी मैन अशोक कुमार के घर में हुई है।

पीड़ित अशोक कुमार की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि वह सपरिवार बेटी को परीक्षा दिलाने शुक्रवार को पटना गए हुए थे। तभी रविवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद आनन-फानन में वे घर पहुंचे, फिर देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरे का ताला टूटा हुआ है। जहां से सोने-चांदी के जेवरात जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख और 25 हजार नकदी के अलावा कीमती कपड़े चोरी किए गए हैं। इसके बाद चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

स्थानीयों के मुताबिक, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा मोहल्ले में लगा रहता है। उन्हीं लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्य रास्तों पर ही गश्त लगाते रहती है। गलियों में नहीं आने के कारण बदमाश चोरी, छिनैती और छेड़खानी की घटना को अंजाम देते रहते हैं।

लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। घटनास्थल पर पुलिस बल को पुलिस पदाधिकारी के साथ जांच के लिए भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here