Home Bihar Bihar: बेगूसराय में अपराधी बेलगाम, एसपी कार्यालय के पास महिला शिक्षिका से उड़ा लिए दो लाख रुपये

Bihar: बेगूसराय में अपराधी बेलगाम, एसपी कार्यालय के पास महिला शिक्षिका से उड़ा लिए दो लाख रुपये

0
Bihar: बेगूसराय में अपराधी बेलगाम, एसपी कार्यालय के पास महिला शिक्षिका से उड़ा लिए दो लाख रुपये

[ad_1]

इलाजरत घायल महिला

इलाजरत घायल महिला
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

बेगूसराय में बेलगाम अपराधियों की बानगी तो देखिए कि दिनदहाड़े एसपी कार्यालय और बेगूसराय न्यायालय के बीच बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका से झपट्टा मारकर 2 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। घटनास्थल नगर थाना क्षेत्र है। पीड़िता मनी कुमारी ने बताया कि वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में एक शिक्षिका हैं। वह मुख्य रूप से  भगवानपुर की रहने वाली है जो वर्तमान में आनंदपुर में किराए के मकान में रहती है। गुरूवार को मकान निर्माण के लिए उसने नगर निगम स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकाले और एसपी ऑफिस की तरफ से घर जाने लगी। कोर्ट कैंपस के पास उसने फिर रिक्शा चालक को रोकने के लिए आवाज लगाई लेकिन इसी बीच बाइक सवार दो झपट्टामारों ने रुपये से भरा बैग झपट कर फरार हो गए। इस दौरान महिला वहीं गिर गई जिससे वह घायल हो गई। फिलहाल घायल मनी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के बाद नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। हालांकि उन्होंने एक बदमाश की शिनाख्त किए जाने का दावा किया है। लेकिन उस पीड़ित महिला के रुपये मिल पाएंगे या नहीं फिलहाल यह एक सवाल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here