Home Bihar Bihar: बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार होम गार्ड जवान को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Bihar: बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार होम गार्ड जवान को रौंदा, मौके पर हुई मौत

0
Bihar: बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार होम गार्ड जवान को रौंदा, मौके पर हुई मौत

[ad_1]

बिहार: बेगूसराय में बाइक सवार होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार होमगार्ड जवान को कुचल दिया। जिससे होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेतपुर के पास की है। मृतक होमगार्ड जवान की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमला गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र चंद्रचूर सिंह के रूप में की गई है।

ड्यूटी से वापस लौटने के क्रम में हुआ हादसा

परिजनों ने बताया कि चैती दुर्गा पूजा में होमगार्ड जवान चंद्रचूड़ सिंह की  ड्यूटी रजौडा में लगी थी। बीती देर रात वह चैती दुर्गा पूजा की ड्यूटी करके  मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर कटरमाला जा रहे थे। तभी जीनेदपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार होमगार्ड जवान चंद्रचूर सिंह को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया । इस घटना में चंद्रचूड़ सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना होते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ।घटनास्थल पर पहुँचने पर पुलिस ने पाया कि चंद्रचूड़ सिंह की मौत हो चुकी थी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

वही थे घर के कमाऊ व्यक्ति

चंद्रचूड़ सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक होमगार्ड जवान चंद्रचूड़ सिंह के दो पुत्र एवं तीन पुत्री है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के वही एक कमाऊ व्यक्ति थे। फिलहाल उनकी मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मचा हुआ है । घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here