[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
द्वारा प्रकाशित: संजीव कुमार झा
अपडेटेड बुध, 01 जून 2022 02:40 अपराह्न IST
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार के सारण जिले की एक ग्राम पंचायत ने एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पांच युवकों को 11 महीने के लिए बाहर कर दिया है। युवक को दोषी पाये जाने पर पंचायत सदस्यों ने सिर पर जूते लिये गांव में घुमाया, फिर माफी मंगवाई और गांव से 11 माह तक ताड़ीपार (बाहरी) रहने का आदेश भी दिया। घटना मंगलवार को गरखा थाना अंतर्गत मीठेपुर पंचायत की है। जानकारी के मुताबिक यहां एक विशेष जाति का प्रभुत्व है और पंचायत सदस्य भी इससे संबंधित हैं।
युवकों पर जातिसूचक गाली देने का आरोप
वहीं कुछ दिन पहले फेसबुक पर लाइव आने के बाद युवकों पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगा था। मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पांचों को पकड़कर पंचायत की बैठक बुलायी। पंचायत के आदेश के अनुसार युवकों को दोषी करार देकर सिर पर जूते रखवाकर गांव में घुमाया गया।
बयान दर्ज किया जा रहा: एसएचओ
संपर्क करने पर, गरखा पुलिस स्टेशन के एसएचओ आरएस रावत ने कहा कि हमने युवकों के परिवारों के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस को गांव भेजा है। हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज की है। फिलहाल जांच चल रही है।
माफी मांगने के बावजूद दी गई सजा
युवकों का कहना है कि हमने अपनी गलती की माफी भी मांग ली फिर भी हमारे सिर पर जूता रखवाकर घुमाया गया। यहां तक कि हमें गांव से 11 महीने के लिए निकाल भी दिया गया है।
[ad_2]
Source link