
[ad_1]

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास में चोरी
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरचंद पटेल स्थित विधायक आवास 14/3 की है।कोतवाली थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार उनके आवास के पहले तल का दरवाजा चोरों ने तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। चोरी किए सामानों में निचले तल के दो कमरों से लगे बाथरूम का नल चोरी हुआ है। उन्होंने बताया है कि दरवाजा को तोड़कर जूता, बर्तन के साथ साथ कुछ अन्य सामान भी गायब हैं। उन्होंने दस्तावेजों के संबंध में बताया कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अगर जरुरी दस्तावेज गायब मिले तब इसकी भी सूचना थाना को दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुधाकर सिंह के निजी सहायक उमाशंकर शर्मा ने बताया जाता है कि चोरी की सूचना मिलते ही घटना की जानकारी फोन के द्वारा कोतवाली थाना को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में लगे हुए नल और कुछ सामानों की चोरी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link