Home Bihar Bihar: बांका के परीक्षाकेंद्र पर एडमिटकार्ड को लेकर हुआ विवाद तो प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को जमकर पीटा

Bihar: बांका के परीक्षाकेंद्र पर एडमिटकार्ड को लेकर हुआ विवाद तो प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को जमकर पीटा

0
Bihar: बांका के परीक्षाकेंद्र पर एडमिटकार्ड को लेकर हुआ विवाद तो प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को जमकर पीटा

[ad_1]

घायल  प्रखंड कल्याण पदाधिकारी

घायल प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

बांका बदमाशों ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ जमकर मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले गए जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बांका और फिर वहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि अमरपुर के कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल डॉ हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे । सोमवार को इंटर परीक्षा के द्वितीय पाली के समाप्ति के बाद जैसे ही वह घर जाने के लिए निकले, पूर्व से घात लगाए बैठे नूर आलम के पुत्र रजा उल (उच्च विद्यालय जयपुर का छात्र) जिसका रोल कोड 72025 और रोल नंबर 2303 0124 है ,ने अपने सहयोगियों के साथ उनपर हमला कर दिया। उन्हें अचानक तकरीबन 25 की संख्या में छात्रों ने घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट करने लगे । इस तरह अचानक हुए हमले में कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल  हो गए। उनके साथ मारपीट होते देख परीक्षा केंद्र पर मौजूद कर्मियों ने पुलिस को फोन करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले गए । उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बांका अस्पताल रेफर कर दिया ।और फिर वहां से उन्हें भागलपुर रेफर किया गया है।

बदमाश की ऐसे हुई पहचान

कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार के अनुसार पूर्व में इस छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो गया था। जिसकी वजह से वह छात्र को अच्छी तरह से पहचान रहे थे। इस संबंध में अधिकारी के द्वारा देर शाम बाराहाट थाना को लिखित आवेदन देकर आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि डॉ हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट के मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस आरोपी के साथ अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here