Home Bihar Bihar: बक्सर के किसान आंदोलन में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता की मौत, पिछले चुनाव में 3892 वोटों से हारे थे

Bihar: बक्सर के किसान आंदोलन में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता की मौत, पिछले चुनाव में 3892 वोटों से हारे थे

0
Bihar: बक्सर के किसान आंदोलन में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता की मौत, पिछले चुनाव में 3892 वोटों से हारे थे

[ad_1]

केसरिया रंग की साड़ी वाली महिला के पीछे चश्मे में दिख रहे परशुराम। मौत से कुछ सेकंड पहले का फोटो।

केसरिया रंग की साड़ी वाली महिला के पीछे चश्मे में दिख रहे परशुराम। मौत से कुछ सेकंड पहले का फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बक्सर में पिछले लगभग तीन महीने से मुआवजा राशि के लिए चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भाजपा भी सड़क पर उतरी हुई है। इसी प्रदर्शन के दौरान सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी उर्फ परशुराम चौबे की अचानक खड़े-खड़े ही मौत हो गई। बक्सर शहरी विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में चार हजार से भी कम वोटों से हारने वाले परशुराम चौबे की मौत की जानकारी देते हुए बक्सर के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही रोने लगे।

नाक-मुंह से खून, हेमरेज की भी आशंका

वीडियो में दिख रहा है कि आक्रोश मार्च के दौरान बक्सर के भगत सिंह पार्क में संबोधित कर रहे नेता की बगल में तख्ती लिए खड़े परशुराम चतुर्वेदी का ऐसा हार्ट अटैक आया कि वह उसी अवस्था में सीधे निढाल होकर गिर पड़े। आगे-पीछे खड़े लोगों को भी नहीं लगा कि ऐसा कुछ हुआ होगा, लेकिन आननफानन में अस्पताल पहुंचाया भी गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि संभव है कि अचानक रक्तचाप बढ़ने के कारण हेमरेज और हार्ट अटैक साथ हुआ हो। हैमरेज की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है कि नाक और मुंह से उसी समय खून निकल आया था।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here