Home Bihar Bihar : बकरी चोर को भीड़ ने दी तालिबानी सजा, पुलिस को नहीं पता

Bihar : बकरी चोर को भीड़ ने दी तालिबानी सजा, पुलिस को नहीं पता

0
Bihar : बकरी चोर को भीड़ ने दी तालिबानी सजा, पुलिस को नहीं पता

[ad_1]

बकरी चोर को भीड़ ने दी तालेबानी सजा

बकरी चोर को भीड़ ने दी तालेबानी सजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतामढ़ी में भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उसे बकरी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। मामला डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव की है। अब खंभे से बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

ग्रामीणों का कहना है कि लगमा गांव में कुछ दिनों से लगातार पशुओं की चोरी हो रही थी । इसी दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को बकरी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर उस आरोपी को लोगों ने खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वहां कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक उस भीड़ से अपनी जान की गुहार लगा रहा है। लेकिन, लोग उस पर लाठी डंडे के साथ लात घूंसे चला रहे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय खुद सजा देने की ठान ली थी, और उसे सजा भी दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पास के गांव का ही रहने वाला है। ग्रामीणों के द्वारा ऑन द स्पॉट आरोपी युवक को सजा देकर छोड़ दिया गया। जबकि इस घटना के बारे में किसी के द्वारा पुलिस को सूचना नही दी गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here