Home Bihar Bihar: बंगाल की युवती बेतिया से कराई गई मुक्त, आर्केस्ट्रा ग्रुप का मालिक जबरन करा रहा था डांस

Bihar: बंगाल की युवती बेतिया से कराई गई मुक्त, आर्केस्ट्रा ग्रुप का मालिक जबरन करा रहा था डांस

0
Bihar: बंगाल की युवती बेतिया से कराई गई मुक्त, आर्केस्ट्रा ग्रुप का मालिक जबरन करा रहा था डांस

[ad_1]

बेतिया से मुक्त कराई गई पश्चिम बंगाल की लड़की को ऑर्केस्ट्रा ग्रुप का मालिक जबरन नचा रहा था

बंगाल पुलिस सौंपी गई युवती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में बेतिया और बंगाल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक नर्तकी को मुक्त कराया है। मामला जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरीया गांव का है। जहां मठ मंझरीया गांव निवासी अनूप राय बंगाल की एक नर्तकी को अपने आर्केस्ट्रा में लाकर जबरन डांस करा रहा था। इसके बाद नर्तकी ने एक वीडियो जारी कर बंगाल पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद नर्तकी के परिजनों की शिकायत पर बंगाल पुलिस और बेतिया के सहोदरा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर आर्केस्ट्रा से नर्तकी को मुक्त कराया है।

सहोदरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर थाने में रूपा के पति विशु ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया गया है कि बिहार के बेतिया के मठ मंझरीया गांव निवासी आर्केस्ट्रा मालिक अनुप राय मेरी पत्नी को डांस कराने के लिए एग्रीमेंट बनवा कर ले गए थे। लेकिन एग्रीमेंट समाप्त हो जाने के बाद भी जबरदस्ती उससे आर्केस्ट्रा में नर्तकी का कार्य कराया जा रहा है। उसका मोबाइल भी छीन लिया गया है। ताकि वह अपने घरवालों से बात न कर सके।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद बंगाल पुलिस ने बेतिया पुलिस की मदद से संयुक्त रूप से छापेमारी कर नर्तकी को छुड़ाया है। उन्होंने कहा कि नर्तकी सहोदरा मेला में मजबूरन अन्य नर्तकियों के साथ नाच-गान करती थी। उक्त नर्तकी को सहोदरा पुलिस ने बंगाल पुलिस को सौंप दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here