[ad_1]
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें पहला मामला बेतिया का है, जहां एक छात्र को बालू लोड टैक्टर ने कुचल दिया। वहीं दूसरा मामला बगहा का है, जहां टैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी ट्रैक्टर चालकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
पहली घटना
- बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुलिया-घोघा मुख्यमार्ग पर पकड़िहार मोड़ के समीप गुरुवार के दोपहर बालू लोड ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गए। लोगों ने बताया कि नगर के पकड़ीहार वार्ड 14 निवासी राजेश नट का बेटा नीरू नट साइकिल लेकर मुख्तार देवान के दरवाजे पर खड़ा था। तभी टिकुलिया की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से कुचल दिया नीरू नट (12) की मौत हो गई। नीरू गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में वर्ग 4 का छात्र था।
दूसरी घटना
- बगहा में रामनगर थाना क्षेत्र के बरगदवा पकड़ी गांव बुधवार देर रात सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक सवार घुस गया। इससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के देवराज गांव निवासी 30 वर्षीय पुत्र मो. इम्तियाज के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि इम्तियाज रमजान के लिए खरीदारी करने घर से रामनगर गया हुआ था। देर रात्र बजार से घर लौट रहा था। उसी दौरान सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में युवक की बाइक घुस गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link